
सतना। नागपुर से प्रयागराज जा रही लग्जरी बस देर रात मध्य प्रदेश के सतना में मैहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस और टंपर की सीधी टक्कर में 9 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हैं। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है। बाकी लोगों का मैहर और अमरपाटन अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।