रोहतक, 01 अक्टूबर ।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को एक बार फिर से पैरोल मिल गई है। वह बीस दिन की सशर्त पैरोल पर बाहर आएगा। हरियाणा चुनाव आयोग को इमरजेंसी पैरोल के लिए अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।मंगलवार को पैरोल की मंजूरी जिला जेल प्रशासन तक पहुंचने की संभावना है। रोहतक के मंडलायुक्त कार्यालय में भी इसकी सूचना दी जा सकती है। हालांकि इमरजेंसी पैरोल के लिए आवेदन जेल प्रशासन को भी करना पड़ता है और जेल प्रशासन ही मंजूर कर सकता है। सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान से पांच दिन पहले 20 दिन की पैरोल मांगी थी। पैरोल को लेकर अंतिम निर्णय हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को लेना था, क्योंकि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। राम रहीम इसी आठ सितंबर को 21 दिन फरलो की अवधि खत्म होने के बाद जेल में पहुंचा था।