प्लांटेशन व जंगल में बने झोपडिय़ों को ढहाया
कोरबा। जिले के पसान रेंज अंतर्गत खोडरी व सेमरा गांव में वन विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे वन विभाग की टीम ने सक्रियता का परिचय देते हुए विफल कर दिया। जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां ग्रामीणों द्वारा बनाए गए झोपड़ी व अन्य निर्माण को ढहा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पसान रेंजर रामनिवास दहायत को शिकायत मिली थी कि पसान रेंज अंतर्गत खोडरी गांव में कुंजीलाल पिता चुन्नीलाल अघरिया द्वारा गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने की नियत से झोपड़ी बनाया गया है और वहां रह रहा है। ग्रामीणों की ओर से मिली शिकायत को रेंजर ने गंभीरता से लेते हुए जब जांच किया तो शिकायत को सही पाया। जिस पर उन्होंने संबंधित व्यक्ति का कब्जा हटाने को कहा फिर भी नहीं माना तो वन विभाग की टीम भेजकर वहां बने झोपड़ी व अन्य निर्माण को ढहाने के साथ जमीन को मुक्त कराया। इसी प्रकार रेंज अंतर्गत सेमरा गांव के तुलसीडांड जंगल में स्थित ऑरेंज एरिया में प्लांटेशन के भीतर उरांव परिवार के कुछ लोगों द्वारा पेड़-पौधों को काटकर तीन-चार स्थानों पर झोपड़ी बना लिया था, वहां मवेशियों को बांधने के साथ रहने लगे थे। जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वहां बने झोपड़ी व अन्य निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की मदद की। वन विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के उन लोगों में हडक़ंप मच गया है जो वन विभाग की जमीन पर कब्जा किए हैं या फिर ऐसा करने की सोच रहे हैं।