अकलतरा। नगर के लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पेंटिंग, स्लोगन, कोलाज मेकिंग, भजन और भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके साथ स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चला सफाई की गई।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धाजंली दी। कार्यक्रम में सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी ने त्याग और तपस्या के मार्ग में चलते हुए देश को आजाद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की संज्ञा दी गई थी। महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा मार्ग में चलने का उपदेश देते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक देश के द्वितीय प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से दूसरों की सेवा करने के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। वैदिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।