सूरजपुर। प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते द्वारा ग्राम बरोल के पंचायत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त कुपोषण उन्मूलन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में एनीमिया जाँच, शिविर आयोजित करते हुए लगभग 70 महिलाओ का एनीमिया जांच किया गया, साथ ही टी. बी., शुगर, सिकल सेल,ब्लड प्रेशर जांच भी किया गया, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे ,किशोरी बालिकाओं, 8 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती, 20 वृद्धजन का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। विधायक द्वारा दिये गये एक कदम सुपोषण की ओर कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ता प्रतापपुर थीम को चरितार्थ करने की दिशा में सफल प्रयत्न किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति ठलेश्ररी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बरोल, उप सरपंच श्रीमती शबाना, भूतपूर्व सरपंच रामलखन सांडिल्य, पंच श्रीमती राजपती, श्रीमती विनेसरी, श्रीमती सुबेरी, श्रीमती अंजूम आरा सचिव बरोल, मितानिन मानमती, बसंती, लक्ष्मनिया, सुनीता एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी संतोषी सिंह, सेक्टर सुपरवाइजर प्रियांशी सिंघल,नोडल सुपरवाइजर विभा साहू एवं रेखा सिंह, स्वास्थ्य विभाग चिरायु टीम से डॉ. प्रीतिलता सिंह आयुष चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती दामिनी वस्त्रकार फार्मासिस्ट, श्रीमती कर्मानिया बड़ा ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक, स्थानीय जन उपस्थित थे।