शहर के मुख्य मार्गो का मरम्मत कार्य हुआ शुरू

कोरबा । कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर की जीर्ण-शीर्ण डामरीकृत सडक़ों का कराए जा रहे मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य का परीक्षण करते हुए गुणवत्ता को जांचा। उन्होने मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश निगम के अभियंताओं एवं कार्य एजेंसी को दिए।इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद रवि चंदेल, मुकेश राठौर, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा, कार्यपालन अभियंता एन.के. नाथ, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत आदि के साथ अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वर्तमान में शहर की जीर्ण-शीर्ण डामरीकृत सडक़ों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है, शहर की जिन सडक़ों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जाना हैं, उनमें आई.टी.आई. चौक से अंधरीकछार विद्यालय तक डामरीकृत सडक़ मरम्मत कार्य, अंधरीकछार स्कूल से जैन मंदिर तक डामरीकृत सडक़ मरम्मत कार्य, शास्त्री चौक से आई.टी.आई. चौक तक डामरीकृत सडक़ मरम्मत कार्य, घंटाघर चौक से सुभाष चौक तक डामरीकृत सडक़ मरम्मत कार्य, सुभाष चौक से शास्त्री चौक तक लेफ्ट साईट डामरीकृत सडक़ मरम्मत कार्य, सुनालिया चौक से टी.पी. नगर चौक तक बी.टी. सडक़ का पेंच रिपेयरिंग कार्य, गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स से सुनालिया ब्रिज तक बी.टी. सडक़ का पेंच रिपेयरिंग कार्य, टी.पी. नगर चौक से सी.एस.ई.बी. चौक तक बी.टी. सडक़ का पेंच रिपेयरिंग कार्य तथा सीएसईबी चौक से गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स तक बी.टी. सडक़ का पेंच रिपेयरिंग कार्य आदि कार्य शामिल है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने व्ही.आई.पी. रोड में आई.टी.आई चौक से अंधरीकछार स्कूल तक किए जा रहे डामरीकृत सडक़ के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा पूरी गुणवत्ता के साथ मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य किए जाने के निर्देश अभियंताओं व कार्य एजेंसी को दिए।

RO No. 13467/10