स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए दिया गया दायित्व
कोरबा। फेस्टिवल सीजन के दौर में हर क्षेत्र की सडक़ों पर न केवल भीड़ का दबाव होता है बल्कि दुकानों में भी कुछ ऐसे ही हालात बने होते हैं। समय के साथ लोगों की बढ़ती क्रय शक्ति ने उन्हें अपनी जरूरत की अधिकतम पूर्ति का मौका दिया है। इन सब के बीच सडक़ों पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने का चैलेंज पुलिस के सामने है। इसके लिए कोरबा में पुलिस ने अपने हिसाब से नई स्ट्रेटजी बनाई है और ट्रैफिक टीम को कई बिंदु पर डिप्लॉय किया है । उन्हें शाम 4:00 से रात्रि 10:00 तक व्यापक पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ।
करवा चौथ से लेकर दीपावली तक के लिए बाजार सजना शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में दीपोत्सव के लिए लोग खरीदी के लिए बाहर निकलेंगे और इस दौरान बाजार में भारी भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान शहर में किसी तरह की भीड़भाड़ व जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है और इसके लिए शहर के इलाके को 5 जोन में विभक्त कर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। 31 अक्टूबर को दीपोत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान इससे पहले धनतेरस, नरक चौदस का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। दीपोत्सव के लिए बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार हो चुका है और बाजार में रौनक अभी से दिखने लगी है क्योंकि इससे पहले ही एसईसीएल, बालको सहित अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बोनस की राशि बांट दी गई है। जिसके चलते बाजार में रौनक है। और अभी से ही बाजार में भीड़ उमडऩे लगी है लोग अपने-अपने पसंद के अनुरूप सामानों की खरीदी करने लगे हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे दीपोत्सव नजदीक आएगा वैसे ही बाजार में और भी रौनक बढ़ेगी। खासतौर पर जैसे ही धनतेरस नजदीक आएगा। इस दौरान भारी भीड़ शहर के मार्केट में नजर आएगी। लोग बड़े पैमाने पर सराफा व इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ ऑटोमोबाइल्स बाइक सहित अन्य सामानों की खरीदारी करने को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कोरबा शहर और उपनगर क्षेत्र की सडक़ों पर आवागमन का दबाव बढऩा शुरू हो गया है। तमाम तरह की चुनौतियों के बीच यातायात को ठीक प्रकार से नियंत्रित करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के कंधों पर हैं। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने अगले त्यौहार सीजन तक व्यवस्था को बेहतर बना रखने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश अपनी टीम को दिए हैं। इसके अनुसार श्याम से रात तक निरंतर पेट्रोलिंग करने को कहा गया है ताकि कहीं भी यातायात जाम जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो और दूसरी घटनाओं को भी रोका जा सके।