सूरजपुर। समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में डीएफओ पंकज कमल ,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं श्रीमती चांदनी कंवर, सर्व एसडीएम सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर जयवर्धन ने जिले धान उपार्जन की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने गिरदावरी, खसरा, रकबा की जानकारी लेते हुए किसानों को आने वाली किसी भी तरह की समस्याओं को सुलझाने एवम शासकीय योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए समय सीमा में धान उपार्जन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने पी डब्लू डी, पी एच ई और आर ई एस विभाग अंतर्गत जिले में किए जा निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई एवं सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की अंतर्गत जिले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए। जिले में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लॉन्ग टर्म योजना बनाकर कार्य करने को कहा ताकि जिले में शिक्षा की स्थिति बेहतर की जा सके। उन्होंने सभी स्कूलों में प्राचार्यों एवं शिक्षकों को लक्ष्य बनाकर बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ बेहतर एवं खराब परफॉर्म करने वाले शिक्षकों के नियमित मॉनिटरिंग कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले में एकलव्य, नवोदय आवासीय विद्यालयों और समस्त छात्रावासों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्होंने समस्त छात्रावासों में शासकीय योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओ डी एफ प्लस गांवों की स्थिति तथा आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची के प्रकाशन एवं सभी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने जिले के पेंशन प्रकरणों का जायजा लेते हुए उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री जयवर्धन ने राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की एवं आवश्यक निर्देश दिए।