नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख के देपसांग तथा डेमचोक में सैन्य टकराव के दोनों अग्रिम मोर्चों से सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है। इन दोनों जगहों से अस्थायी ढांचे, टेंट और साजोसमान आदि भी पूरी तरह हटा लिए गए हैं। भारत और चीन के स्थानीय सैन्य कमांडरों के स्तर पर सैनिकों की वापसी से जुड़ी सत्यापन प्रक्रिया पर बुधवार को बातचीत भी हुई। अब गुरुवार को दीपावली के मौके पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद देपसांग और डेमचोक में करीब साढ़े चार वर्ष उपरांत एलएसी पर गश्त शुरू होगी। भारत और चीन के बीच देपसांग और डेमचोक में टकराव खत्म करने को लेकर कुछ दिन पहले बनी सहमति के अनुरूप इन दोनों जगहों के टकराव के बिंदुओं से दोनों देशों ने अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाया है।
सेना के सूत्रों ने देपसांग और डेमचोक में दोनों तरफ से समझौते के अनुरूप कदम उठाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही यहां गश्त शुरू हो जाएगी। सूत्र के अनुसार, सैनिकों की वापसी के बाद अब जमीनी स्तर पर सत्यापन का काम चल रहा है। दोनों देशों के मोर्चे पर तैनात सैन्य कमांडरों के बीच अब पैट्रोलिंग के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है और इसको लेकर उनके बीच बातचीत जारी रहेगी।