
अमेरिका। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कचरा की ट्रक चलाते नजर आए. वह रैली के लिए कचड़े की ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे. उन्होंने चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखी थी और ट्रक पर सवार होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है.” ट्रंप ने आगे कहा, “जो बाइडेन का बयान वास्तव में अपमानजनक है.” डोनाल्ड ट्रंप का ये कदम राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ट्रंप समर्थकों को ‘कचरा’ कहे जाने के बाद आया है. बाइडेन ने यह टिप्पणी तब की थी जब न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के रैली दौरान ट्रंप समर्थक कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ ने विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें प्यूर्टो रिको को ‘आइलैंड ऑफ गारबेज’ बताया गया था.




















