जांजगीर। जांजगीर ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। इस साल भी जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में होगी। पहला सेशन जनवरी में और दूसरा सेशन अप्रैल माह में होगा। पहले सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
जबकि परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा के माध्यम से पूरे देश के एनआईटी इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी में बीई, बीटेक, बी प्लानिंग और बी आर्क कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया होगी। साथ ही परीक्षा के माध्यम से जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलिफाई करेंगे। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देशभर के आईआईटी में नामांकन कर सकेंगे। प्राइवेट तकनीकी संस्थानों में भी जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जेईई मेन का आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 1000 रुपए, महिला अभ्यर्थी के लिए 800 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए 900 रुपए, महिला वर्ग के लिए 800 रुपए, एससी व एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 500 रुपए निर्धारित है। कोरबा जिला से अकेले इस परीक्षा में हर साल डेढ़ से दो हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होते हैं।