Oplus_131072

कोरबा : महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है.छठी मैया की पूजा विशेष रूप से बिहार पूर्वांचल सहित उत्तर भारत में बड़े ही श्रद्धा भाव से की जाती है,चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के अनुष्ठान में पहले दिन नहाए खाए से शुरुआत होती है. महापर्व के दूसरे दिन खरना का पूजा होता है. तीसरे दिन संध्या का अर्घ्य दिया जाता है. महापर्व के चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के साथ चार दिनों के छठ पर्व का अनुष्ठान संपन्न होता है. कोरबा मे भी बड़ी संख्या में पूर्वांचल और उत्तर भारत के लोग रहते हैं और यहां भी छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा है, वार्ड क्रमांक 18 में स्थित डेंगूनाला छठ घाट में पर्व के दौरान 10 हजार से भी ऊपर श्रद्धालुओं की भीड जुड़ती है,
छठ पूजा के शुरुआत से पूर्व नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद चंद्रलोक सिंह द्वारा पूरे घाट परिसर की सफाई व्यवस्था स्वयं की गाड़ियों के माध्यम से कराई जा रही है, इस दौरान उन्होंने बताया कि छठ मैया की कृपा से यह कार्य उनके द्वारा विगत 14,15 वर्षों से किया जा रहा हैं और उनकी कोशिश रहती है कि शहर की सभी छठ घाटों में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से संपन्न रहे,उन्होंने कहा कि नगर निगम की भी गाड़ियां सफाई में सहयोग कर रही है. चंद्रलोक सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में हर दिन त्यौहार और उत्सव का माहौल रहता है तो हमें अपने आसपास साफ सफाई व्यवस्था रखनी चाहिए,छठ घाट जाने वाले मार्ग में मांस मटन विक्रय पर कहां की वह स्वयं जिला कलेक्टर एवं प्रभारी आयुक्त से मिलकर इस मार्ग में पूजा के दिन इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे, छठ घाट परिसर में भी कुछ कार्य शेष है जिन्हें संपन्न कराने की मांग अपर आयुक्त से करने की बात पार्षद ने कही है,