रामानुजंगज। अंबिकापुर-रामानुजंगज रोड पर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम भकुरा में मोर्टार बम मिला है। गांव के सरकारी स्कूल के समीप झाडिय़ों के पास सोमवार को यह बम दिखा।पुलिस की डायल 108 टीम सबसे पहले वहां पहुंची। सुरक्षागत कारणों से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लोगों को नहीं जाने की भी सलाह दी गई। अंबिकापुर से बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को भी घटनास्थल भेजा गया। बम निरोधक दस्ता जांच में लगी हुई है। सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के साथ बीडीएस टीम जांच में लगी है। जिस स्थान पर मोर्टार बम मिला है उससे तकरीबन तीन-चार किलोमीटर दूर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ट्रेनिंग सेंटर केपी अजिरमा गांव की पहाडिय़ों पर स्थित है लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बहरहाल यह पहला मामला है जिसमें सरगुजा के किसी गांव में बम मिला हो,इसलिए पुलिस बारीकी से छानबीन में लगी हुई है।