पलामू। रेहला थाना क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ के डॉक्टर के पास से 6.8 लाख कैश बरामद किया गया है। रेहला चेकपोस्ट पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की टीम ने जब्त किया है। वही दूसरी तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए झारखंड पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी क्रम में रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के झिबरी मोड़ पर स्थापित चेकपोस्ट से पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 1 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को लेकर पुलिस सतर्क है और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
CBI ने भी की है बड़ी कार्रवाई
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले CBI ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है. करीब 1200 करोड़ रुपये के अवैध स्टोन माइनिंग के मामले में CBI ने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगियों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित करीब 20 जगहों पर छापेमारी की. झारखंड के 3 जिले साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में रेड मारी गई है. कोलकाता और पटना में भी CBI की टीम ने छापा मारा है. छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 50 लाख कैश, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। झारखंड में बरहट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
CM हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा और कई लोगों के खिलाफ अवैध खनन मामले में CBI ने 2023 में FIR दर्ज की थी. मंगलवार को साहिबगंज, गुमला, पाकुड़ और राजमहल में छापा मारा गया. साहिबगंज में 6 लोगों राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, बरहरवा के भगवान भगत और कृष्णा शाह के यहां छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, भगवान भगत के पास से 40 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. रंजन वर्मा के यहां से 1 किलो सोना मिला है. दोनों विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी हैं. इसके अलावा कोलकाता और पश्चिम बंगाल में भी अपने छापेमारी की गई है. यहां एक किलो सोना और चांदी का सामान बरामद हुआ है।