कोरबा। भगवान सहस्त्रबाहु का अवतरण दिवस कार्तिक शुक्ल सप्तमी को मनाया जाएगा। जिले के कटघोरा कस्बे में इस अवसर पर जायसवाल कलचुरी समाज आयोजन कर रहा है। आयोजकों ने आमंत्रण पत्र प्रिंट कराने के साथ वितरित कराए हैं। इसके हिसाब से कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव का आना संभावित है। लेकिन पूरी स्थिति अगले कुछ घंटों में साफ होने की बात कही जा रही है।
कटघोरा के अग्रसेन भवन में जायसवाल कलचुरी समाज ने सहस्त्रबाहु अवतरण दिवस का समारोह शुक्रवार को शाम रखा है। कार्यक्रम में श्रम, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और स्थानीय विधायक प्रेमचंद पटेल सहित नपा अध्यक्ष रतन मित्तल की खास उपस्थिति होगी। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री की बैठक भी है। ऐसे में उनके प्रवास को फिप्टी-फिप्टी माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में निकाय और पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में कई समीकरणों को साधने के लिहाज से बड़ी मंत्रियों के कार्यक्रम के बड़े मायने हैं।