कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में छठ महापर्व के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा गुरुवार को अस्त होते भगवान सूर्य को छठी व्रतधारियों ने अर्घ्य दिया,एक ओर बैकुंठपुर में जहां अनेक छठ घाटों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली तो वहीं जामपारा छठ घाट में भी बड़ी संख्या में व्रतधारियों समेत श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली।
नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में यहां कल कल बहती नदी की धरा के बीच भव्य तैयारियों के बीच छठी धारियों ने आज शाम अस्त होते सूर्य देव को भक्तिभाव से अर्घ्य दिया। इसके साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज कोरिया के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया,जिसमें सियाधेश म्यूजिक बैंड के गायकों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। छठ गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से छठ घाट का माहौल भी पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। भजन संध्या देर तक चलता रहा तो वहीं शुक्रवार सुबह संगीत मय सुमिरन का आयोजन भी रखा गया है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बृज मिश्रा ने सामाजिक जनों सहित अन्य श्रद्धालुओं से भी छठ घाट पहुंचकर महापर्व का दर्शन लाभ लेने हेतु आग्रह किया है।