टीमकानपुर, १३ नवंबर ।
भारत की रिकॉर्ड टेस्ट जीत का साक्षी बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक वर्ष के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों आइसीसी की ओर से स्टेडियम की आउटफील्ड को असंतोषजनक रेटिंग में शामिल किया गया था। इसके चलते उसे एक डिमेरिट अंक दिया गया है। अब यूपीसीए को जल्द से जल्द आउटफील्ड की खामियों को पूरा करना होगा। जनवरी आईसीसी की टीम स्टेडियम का निरीक्षण कर आउटफील्ड को देख सकती है। संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर ग्रीन पार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक वर्ष का बैन झेलना पड़ सकता है।27 सितंबर से एक अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में वर्षा के कारण आउटफील्ड खराब हो गई थी। इसका असर खेल पर पड़ा था। हालांकि, वर्षा प्रभावित मैच में भी भारत ने रिकार्ड अंदाज में खेलते हुए जीत हासिल कर ली थी। पिछले सप्ताह आईसीसी की ओर से भारत और बांग्लादेश मैच के लिए जारी की गई रिपोर्ट में आउटफील्ड को असंतोषजनक श्रेणी में रखा गया था।
इसके लिए आइसीसी ने ग्रीन पार्क को एक डिमेरिट अंक जारी किया है। ऐसी स्थिति में यहां की आउटफील्ड को जल्द सुधारना होगा। जनवरी में आईसीसी की टीम के निरीक्षण में स्थिति बेहतर होने पर ही रिपोर्ट को दुरुस्त किया जाएगा। सुधार नहीं मिला तो स्टेडियम पर एक वर्ष का प्रतिबंध लग सकता है, यानि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच नहीं हो पाएंगे।