
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर वन अमला ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लैलूंगा रेंज के ग्राम बगुडेगा में रहने वाले अगनु अघरिया (45) की बगुडेगा जंगल के बीच एक झोपड़ी है। मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह सोने के लिए जा रहा था। तभी जंगल में एक हाथी से उसका सामना हो गया। बुधवार दोपहर में जब ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने ग्रामीण का शव देखा और मामले की सूचना वन अमले को दी। जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेजवाया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह भर से बगुडेगा के जंगल में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। ऐसे में रात के समय जंगल से निकलकर बस्ती के करीब भी हाथी पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को भी सर्तक किया जा रहा है और आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई जा रही है। इस संबंध में लैलूंगा सब-डिवीजन के एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि बुधवार को हाथी के हमले से ग्रामीण के मौत हो जाने की सूचना मिली। जिसके बाद मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है, लेकिन लोग नहीं मानते।