अकलतरा। अकलतरा के तरौद चौक एनएच में बेकाबू कैप्सूल वाहन, सडक़ किनारे लगे आइसक्रीम पार्लर ठेले और – होटल में घुस गया। हादसे में ठेले वाले को गम्भीर चोट आई है और उसे बिलासपुर रेफर किया गया था जहाँ ठेले वाले की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर की दरमियानी रात अकलतरा के तरौद चौक एनएच में बेकाबू कैप्सूल वाहन, सडक़ किनारे लगे आइसक्रीम पार्लर ठेले और होटल में घुस गया। बताया जा रहा है की ठेले वाले का पैर बुरी तरह टूट गया है और सिर में चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर, केबिन में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे अकलतरा अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के वक्त आसपास खड़े 5 पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे, जिन्होंने दौडक़र अपनी जान बचाई। मौजूदा पुलिस वालों ने बताया की उनके द्वारा एनएच में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर गए थे तभी अचानक सीजी 04 एमपी 1800 कैप्सूल वाहन के चालक ने आइसक्रीम दुकान व होटल में गाड़ी चढ़ा दिया। मौके पर स्थित लोगों ने बताया कि कैप्सूल वाहन का चालक पूरी तरह शराब के नशे में था। जिसको लेकर दोनों दुकान चलाने वाले लोगों ने वाहन मालिक से अपने हुए नुक़सान को लेकर बात करनी चाही तो वाहन मालिक ने दुव्यर्वहार किया। हादसे में घायल विनोद के भाई लक्ष्मण ने बताया की उसने बैंक से लोन लेकर आइसक्रीम दुकान के लिए गाड़ी खरीदा था उनकी आइसक्रीम गाड़ी पूरी तरह छति ग्रस्त हो गया है और गंभीर रूप से घायल भाई का बिलासपुर में पैर एवं सिर का ऑपरेशन चल रहा है। कैप्सूल वाहन के मालिक द्वारा हाथ खड़े करने से उनके ऊपर काफ़ी मुसीबत आ गई है। वहीं गाड़ी के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।