मणिपुर। मणिपुर के जिरीबाम जिले में तीन शवों के मिलने के बाद राज्य में हिंसा और आक्रोश फैल गया है. शनिवार (16 नवबंर 2024 ) को इंफाल घाटी के कई इलाकों में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. तीनों शवों के लेकर कहा जा है कि ये वही लोग हैं जो कुछ दिन पहले जिरीबाम से लापता हो गए थे. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. शवों की बरामदी की खबर फैलते ही लोग सड़कों पर उतर आए, जिसमें अधिकतर महिलाएं थीं. प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पश्चिम और अन्य जिलों में टायर जलाकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया. इसी बीच, स्थानीय बाजारों और दुकानों को बंद कर दिया गया, और इंफाल में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जिरीबाम में शव मिलने के बाद से तनाव बढ़ गया है और मणिपुर की राजधानी इंफाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य सरकार ने इस हिंसा के बाद शनिवार (16 नवंबर 2024) को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया. स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि उग्रवादियों ने भागते वक्त इन लापता लोगों का अपहरण किया था. इस मामले पर मैती संगठनों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए दावा किया कि उग्रवादियों के हाथों ये लोग मारे गए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।