देवघर 20 नवंबर। झारखंड में मतदान के बीच देवघर पीठासीन पर एक्शन हुआ है। उनकी जगह दूसरे को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। आरोप है कि वह वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाए गए। झारखंड में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के बीच झामुमो ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुबह से उनके आम आदिवासी वोटरों को डराने-धमकाने की खबर सामने आ रही है। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं खुद जा रही हूं और जाकर अपील करना चाहूंगी कि सभी लोग, चाहे पुरुष हों, महिलाएं हों, बूढ़े हों या जवान हों, सभी आएं बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है। अगले 5 वर्षों में, मैं काम जारी रखना चाहूंगा। राज्य में लोग जा रहे हैं।
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने खिजरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की महिला समिति, धुर्वा बूथ संख्या- 373 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र पर मुख्य सचिव सहित उपस्थित सभी मतदाताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।