
बरेली,, 2१ नवंबर ।
उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शासन प्रशासन को लगाकर बेईमानी की है। इसके बावजूद समाजवादी और आईएनडीआईए गठबंधन की पांच से छह सीटों पर जीत पक्की है, बाकी सीटों पर अच्छा लड़ेंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बरेली में कहीं। उन्होनें कहा कि 23 तारीख को सब स्पष्ट हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव के बड़े भाई रामधन सिंह का निधन होने पर उनके आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा हार के डर से प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करके सत्ता हासिल करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की सूची बनाएंगे, क्योंकि उपचुनाव में भाजपा ने गुंडई के बल पर डीएम और एसएसपी के माध्यम से वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं, जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है।