
कोरबा। एसईसीएल केन्द्रीय कर्मशाला की आईआर बैठक में एसईकेएमसी ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मोटर साइकिल स्टैंड में सीसीटी कैमरा लागया जाए। कोयला कामगार अपने वाहनो को स्टैंड में खड़ा रखने के बाद परेशारन रहते है। उनके चिता लगी रहती है कि कही उनकी गाड़ी चोरी न हो जाए। इस बैठक में विकास शुक्ला,एलीन एक्का, कन्हैया जायसवाल ,केके बरेठ, अमर चंद्रा, श्री सोनी ने कहा कि पेंशन के तहत कुछ रिटार्यर कर्मचारी अपने पेंशन को प्राप्त नही कर पा रहे है। वेतन समझौता 11 के तहत ऐसे रिटार्यर कर्मचारियों को उनका रूका हुआ पेंशन दिया जाए। इस मामले को प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है। इसी तरह महिलाओं के मामलों को भी उठाया गया महिलाओं को यहां सभी सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है। प्रबंधन ने इस मामले को भी काफी गंभीरता से लिया है।