
कोरबा। महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने व 25 क्षेत्रों में एनडीए की प्रत्याशी की जीत पर भाजपाई खुश है। आज बाकीमोंगरा चौक में भाजपाईयों ने जश्र मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रदेश के मंत्री लखन देवांगन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पटेल उपस्थित रहेगें। मनीष मिश्रा, हनुमान पाण्डेय,मुकुल कर्ष, लखन राठौर, विनोद राजपूत, बॉबी गभेल के द्वारा की जा रही है। कटघोरा में भी आज मंडल अध्यक्ष धन्नू दूबे, अभिषेक गर्ग, किशन केशरवानी, अनुराग दुहलानी के द्वारा पटाखे फोड़े जाएगें। जबकि कल पूर्व सभापति रामनारायण सोनी के नेतृत्व में पटाखे फोड़े गए। युवा मोर्चा के किशन साव, प्रकाश यादव, विवेक मारकण्डे, हिमांशु पाण्डेय, सुभाष राठौर, दीक्षित देवांगन, प्रीति स्वर्णकार, दिनेश तिवारी, धनजंय चौहान , नवीन देवांगन, नरेन्द्र बिझंवार, सिद्धांत नारायण सोनी के द्वारा पटाखे फोड़े गए।