
नईदिल्ली, २६ नवंबर ।
कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल में तैनात एक हवलदार को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के मामले पर गृह मंत्रालय बुलाकर दिल्ली पुलिस आयुक्त समेत छह विशेष आयुक्त को जमकर नसीहत दी थी। गृह मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए आला अधिकारियों से कहा था कि वह जल्द से जल्द दिल्ली की कानून व्यवस्था में सुधार लाएं और बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए। बावजूद इसके चार दिन बाद ही क्राइम ब्रांच के हवलदार को रिश्वत लेते सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।हवलदार संजय को सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। हालांकि अभी सीबीआई ने इसकी अधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की है कि किन मामलों में कितनी रकम की मांग की गई थी।इसके अलावा सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बेलदार के माध्यम से शिकायतकर्ता से दुकान की सील खोलने के नाम पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।शाहदरा जोन में नगर निगम के एलआई देवेन्द्र कुमार ने बेलदार देवी राम के माध्यम से शिकायतकर्ता से दुकान की सील खुलवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। सूचना पर पहुंची सीबीआई की टीम ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।