जांजगीर-चांपा। बीएड, डीएड महाविद्यालय संचालकों ने शिक्षा को कमाई का जरिया बना लिया है। एडमिशन के नाम पर छात्रों से दो से तिगुना फीस वसूल की जा रही है।
पैसा नहीं देने पर दस्तावेजों में कमी समेत कई तरह के कमियां बताकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है। खासकर गरीब तबके के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान बलौदा में छात्रों से अधिक फीस मांगने का आरोप लगाते हुए डीएड, बीएड संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
जिले के अधिकांश डीएड, बीएड कॉलेजों में लूट मची हुई है। शिक्षा को कमाई का जरिया बना लिया गया है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। सरकार के मापदंड के हिसाब से विद्यार्थियों से मनमानी तरीके से बीएड में 30 से 40 हजार फीस की जगह 90 हजार से सवा लाख तक फीस वसूली जा रही है और रिसिप्ट सिर्फ 30 से 40 हजार का दिया जा रहा है। वहीं डीएड में 20 हजार की जगह 70 हजार फीस ली जा रही है।
इससे गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग अच्छी शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं और जिस विद्यार्थी का नाम काउंसलिंग में आ रहा है, उनको रेगुलर के नाम पर एडमिशन नहीं दे रहे हैं और विरोध करने पर विद्यार्थियों को धमकाया जाता है कि एडमिशन लेने के बाद एक दिन भी अनुपस्थित रहोंगे तो एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा, इससे कोई विद्यार्थी इसका विरोध नहीं कर पा रहा है और एक दिन अनुपस्थित रहने पर 500 से 1 हजार लेने की बात भी सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड, बीएड संघ के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान बलौदा अमित कुमार राजवाड़े का कॉलेज में में अलॉटमेंट पहले नंबर पर है। एनसीआईटी द्वारा निर्धारित शुल्क 30 हजार 970 है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपए मांगा जा रहा है। अतिरिक्त शुल्क नहीं दे पाने के कारण प्रवेश पा रहा नहीं ले है।
इसके अलावा कॉलेज में नान अटेंडेंस होता नहीं है और सभी कॉलेज प्रबंधन पैसा कमाने के लिए नान अटेंडेंस एडमिशन देते हैं, रेगुलर करने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं देते। इस संबंध में छत्तीसगढ़ डीएड, बीएड संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन
कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग की है। साथ ही 15 दिनों के अंदर कॉलेज पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में कलेक्टोरेट का घेराव व चक्काजाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
छात्र से एडमिशन के नाम पर अधिक फीस मांगने की शिकायत आई है। वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। इस आधा पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर