कोरबा। पानी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे शिकारी मोहल्ला के लोग इस बात से परेशान है कि उन्हें लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यही बता रहा है कि टेंडर होने वाला है लेकिन कब होगा इसका पता नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही से नाराज लोगों ने अंतिम बार विभागीय कार्यालय पहुंचकर अपनी मंशा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अब चक्का जाम और दूसरे प्रदर्शन होंगे।
पीएचइडी कार्यालय कटघोरा में उपस्थित यह नागरिक हैं कटघोरा के शिकारी मोहल्ला के रहने वाले, जो अपने इलाके में जलापूर्ति से संबंधित समस्या को लेकर परेशान है। नेशनल हाईवे बाईपास के पास इन लोगों का क्षेत्र है। इस इलाके में अलग-अलग करण से पानी नहीं मिल रहा है। समस्या को बर्दाश्त करते हुए काफी अरसा गुजर चुका है और अब लोगों का धैर्य जवाब दे गया है। नगरी निकाय चुनाव से ठीक पहले यहां के नागरिकों ने इस मामले को लेकर अपने तेवर दिखाने शुरू किए हैं। स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्या का समाधान किए जाने को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्थानीय एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। नागरिकों का आरोप है कि उनकी समस्या को हल करने के लिए किसी स्तर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाईपास बनने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है जबकि पीएचईडी का एक ही जवाब है कि इस काम का टेंडर होने वाला है। जलापूर्ति की समस्या से बेहद नाराज नागरिकों ने सख्त लहजे में कहा कि वे अब किसी के आश्वासन पर नहीं मानने वाले हैं। अगर जल्द ही इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो चक्का जाम से लेकर दूसरे स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए हम मजबूर होंगे। शिकारी मोहल्ला वहीं क्षेत्र है जहां ग्रीष्मकल में लोगों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया था तब नगर पालिका ने टैंकर भिजवाकर स्थिति सामान्य की थी लेकिन लोग चाहते हैं कि स्थाई समाधान दिया जाना चाहिए।