कोरबा । अंचल में संचालित डीएसपीएम पॉवर प्लांट, कोरबा-पूर्व में औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक संजीव कंसल ने कहा कि संयंत्र में कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी है। इसके लिए सुरक्षा के सभी उपकरणों का उपयोग करें। सुरक्षित तरीके से काम निपटाने पर ही शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।
औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपीएम पॉवर प्लांट के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजा बाबू कोसारे, अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की। श्री कंसल ने कहा कि सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।अभियंता श्री रावत ने कहा की सुरक्षा को हम जिम्मेदारी समझे, तभी हमारी व संयंत्र की सुरक्षा के साथ ही हमारे आसपास के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकेंगे। सुरक्षा नीतियों को अपनाकर कार्य करें। अंजना कुजूर ने कहा हम मशीनों से सम्झदारी की उम्मीद नहीं कर सकते, मानवीय गलतियों को कम करना ही दुर्घटनाओं को रोकने का सही तरीका है। एल.एन. सूर्यवंशी ने कहा की टालने की मानवीय प्रकृति सुरक्षा की दृष्टि से हानिकारक होती है।
वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ श्री जोशी ने रसायनों से जुड़े खतरों और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने कर्मचारियों को जागरुक किया। सहायक अभियंता कविता ठक्कर ने भोपाल गैस त्रासदी का संक्षित विवरण दिया। मुख्य संरक्षा अधिकारी टी.पी. सिंह ने सप्ताह भर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सुमन सोमानी व अधीक्षक अभियंता (संरक्षा) आर.पी. टंडन ने सुरक्षा से जुड़ी प्रेरक संदेश देते हुए आभार जताया।