बैकुंठपुर। कोरिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रयास करते नजर आ रहे हैं जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए वह सतत ध्यान दे रहें हैं वहीं वह छात्र छात्राओं की सुविधा का भी ध्यान दे रहें हैं उनका भी ख्याल उनको उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के लिए वह रख रहे हैं।
वैसे जिले की संवेदनशील कलेक्टर भी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के लिए गंभीरता प्रदर्शित कर रही हैं इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी कर रही हैं और कहीं न कहीं उनकी यह मंशा ही जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया की तरफ से शिक्षकों के लिए प्रेरणा बन रही है और शिक्षक स्व प्रेरित हो रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी के जरा सी प्रेरणा से और वह छात्र छात्राओं के लिए खुद सुविधाओं का जुगाड सामुदायिक सहभागिता से कर रहे हैं। शिक्षकों के लिए सामुदायिक सहभागिता जुटाना काफी आसान होता है और उसी का वह उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका उदाहरण महोरा के दो विद्यालयों में देखने को मिला। इस संदर्भ में बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी बढ़ती ठंड को देखते हुए एक अभियान अंतर्गत जिले के शिक्षकों को प्रेरित कर रहे हैं जिसमे वह सामुदायिक सहभागिता के लिए शिक्षकों को प्रेरणा दे रहे हैं और सामुदायिक सहभागिता से सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बढ़ती ठंड में स्वेटर मिल सके यह वह संभव करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में अपने विचारों से अवगत कराते हुए बताया है कि क्षेत्र में ठंड का प्रभाव बढ़ा है और जिसकी चिंता जिले की मुखिया कलेक्टर कोरिया को भी है वहीं ठंड की वजह से शासकीय विद्यालयों में खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति घट रही थी और जिसके कारण ही उन्होंने जिले की मुखिया से इस संदर्भ में प्रेरणा लेकर जिले के शिक्षकों को प्रेरित किया कि वह सामुदायिक सहभागिता से स्व प्रेरित होकर अपने अपने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण करें। इस अभियान और जिला शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा का अब व्यापक असर भी देखने को मिलने लगा है और शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा को काफी हद तक सफल करने का जिम्मा उठा लिया है। जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक अब सामुदायिक सहभागिता से स्वेटर का वितरण छात्र छात्राओं के बीच कर रहे हैं और इसी कड़ी में 4 दिसम्बर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महोरा प्राथमिक शाला महोरा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय के शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता,संकुल प्राचार्य ,मंडल संयोजक रूपेश कुमार सिंह,माध्यमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती मंजुलता बरवा ,शिक्षक पुष्पा भगत,प्राथमिक शाला प्रधानपाठक बेबी सोनवानी उपस्थित रहीं।