बाहरी दिल्ली। राजधानी के नरेला स्थित भोरगढ़ में एक घर में सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत गिर गई। सभी घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। सूचना पर मौके पहुंची नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, सिलेंडर ब्लास्ट की पीसीआर कॉल शनि बाजार इलाके से मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दो मंजिला आवासीय मकान की छत गिर गई थी। इस हादसे में एक परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि छत गिरने के समय परिवार खाना बना रहा था, इसलिए परिवार के सदस्यों को जलने के साथ-साथ चोट भी लगी। अभी तक सिलेंडर ब्लास्ट की कोई खबर नहीं है।