मिसाई कराने के बाद लौट रहा था घर, तब मिली चोरी होने की खबर
-क्राइम रिपोर्टर-
कोरबा। अगर आप अपने किसी काम से घर सूना छोडक़र बाहर जा रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि आसपास में चोरों की गैंग इस तरह की सूचनाएं जुटाती रहती है कि कौन कहां जा रहा है और उनके अनुपस्थिति में मौके से क्या कुछ मिल सकता है। गोपालपुर में एक संपन्न परिवार को इस चक्कर में लाखों की चपत लग गई। चोरों ने बड़ी मात्रा में आभूषण और नगदी रकम यहां से पार किया है।
पूर्व सीएसईबी कर्मी के द्वारा गोपालपुर मुख्य मार्ग पर आलीशान मकान बनाया गया है जिसमें उनका परिवार निवासरत है। उनका बेटा खेती-बाड़ी संभालता है जबकि बहू सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। इन दिनों धान का सीजन चल रहा है ऐसे में किसान परिवारों की व्यस्तता कुछ ज्यादा है। हरदीबाजार क्षेत्र के सिल्ली बोइदा में धनेंद्र सिंह की अच्छी-खासी खेती है। इस बार उनके खेत में बेहतर पैदावार हुई। धनेंद्र ने बताया कि उनका पूरा परिवार धान की मिसाई के लिए शुक्रवार को सिल्ली बोइदा गया हुआ था। वहां दो दिन व्यतीत किए और कामकाज कराया। रविवार को उनका गोपालपुर लौटना हुआ। रास्ते में उनके पास पड़ोसी का कॉल आया जिसमें बताया गया कि घर पर चोरी हो गई है। घर पहुंचकर धनेंद्र ने भीतर का जायजा लिया तो दंग रह गए। बाहर का ताला तोडऩे के साथ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। विभिन्न सामान रखने के लिए पांच आलमारी कमरे में मौजूद थी जिनमें से तीन को तोडक़र चोरों ने हजारों की नगद रकम, तीन हार, कंगल, मंगलसूत्र, पायल, झुमके, चेन समेत कई आभूषण पार कर दिए। हैरानी की बात यह है कि मकान में दो और आलमारी थी जिन्हें चोरों ने हाथ नहीं लगाया। उनमें अधिकांशत: कपड़े रखे हुए थे। धनेंद्र ने मामले की जानकारी दर्री पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंचकर यहां का जायजा लिया। चोरी गए सामानों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। मामले में कई अहम जानकारी जुटाने का काम जारी है। पुलिस के द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कारनामों को अंजाम देने सजग हैं चोर-उचक्के
यह बात अलग है कि तमाम तरह के अपराधों के बीच जिले में सजग कोरबा अभियान चल रहा है। दूसरी ओर आपराधिक तत्व अपने हिसाब से करतूतों को क्रियान्वित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में वे घटनाओं को करने में लगे हुए हैं और पुलिस को चुनौतियां पेश कर रहे हैं। वहीं अच्छी पुलिसिंग का दावा जिले की पुलिस लगातार कर रही है। बीट सिस्टम को एक्टिव करने के साथ वह लोगों को बराबर समझा रही है कि बाहर जाने के दौरान पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दें। पुलिस को भी सूचित किया जाए ताकि संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त पेट्रोलिंग हो सके। तमाम प्रयासों के बावजूद चोरी चकारी करने वाली गैंग के अलावा दूसरे तत्व अपने पेशेवर अंदाज से दिखा रहे हैं कि उनके जैसा कोई नहीं।