अहमदाबाद 10 दिसम्बर। गुजरात में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवक की लालच देकर बिना बताए उसकी नसबंदी करा दी। युवक को घर जाने के बाद दर्द हुआ तो नसबंदी का पता चला। इसके बाद हडक़ंप मच गया है। मामले में दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया है। पीडि़त का इस माह विवाह होना था। मामला गुजरात के मेहसाणा जिले का है।मेहसाणा के पालनपुर के शेढावी गांव के युवक को लालच देकर स्वास्थ्य कर्मचारी गांधीनगर ले गए। वहां एक सरकारी अस्पताल में उसकी नसबंदी करा दी गई। घर जाने के बाद जब पेट में दर्द हुआ तो स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क किया गया। इसके बाद नसबंदी का पता चला। जब जानकारी परिजनों को लगी तो उनके भी होश उड़ गए। शादी से पहले युवक के साथ हुई यह घटना चर्चा में है।इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया। दोशी ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह संवेदनहीन हो गए हैं।
सरकार ने नसबंदी का टारगेट रखा था, इस कारण युवक को दो हजार रुपये का लालच देकर गांधीनगर अस्पताल में छोटे ऑपरेशन की बात कर लाकर उसकी नसबंदी कर दी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विवाह के ठीक पहले युवक की नसबंदी कर उसका जीवन बर्बाद कर दिया। भाजपा प्रवक्ता श्रद्धा राजपूत का कहना है कि सरकार मामले की जांच करा रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया है।