सूरजपुर। देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण किया गया। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलाए जा हैं देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले के सभी विभागों के समस्त उच्च अधिकारियों को प्रकृति परीक्षण के संबंध में बताया गया। प्रकृति प्रशिक्षण अभियान 26 नवंबर 2024 संविधान दिवस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरुआत किया गया है जो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जयंती 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से देश के समस्त लगभग एक करोड़ परिवारों का आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार वात पित्त, कप त्रिदोष प्रकृति का आकलन आयुष मंत्रालय के द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन प्रकृति परीक्षण एप्लीकेशन माध्यम से प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। पूरे देश में 4 लाख 70 हजार वालंटियर प्रशिक्षित हैं एवं सूरजपुर जिले में निर्धारित लक्ष्य आंकड़ा 56 हजार लोगों का प्रकृति परीक्षण करने हेतु 40 शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं पंजीकृत प्राइवेट आयुर्वेद प्रैक्टिशनर की संख्या लगभग 30 कल 70 वॉलिंटियर्स के द्वारा प्रतिदिन 15 नागरिकों का प्रकृति परीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज समस्त विभागों के अधिकारियों को प्रकृति परीक्षण के बारे में जिला समन्वयक डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन एवं प्रकृति परीक्षण के लाभ के बारे में बताया गया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को अपनी प्रकृति जानने के पश्चात स्वस्थ जीवन शैली अपने हेतु आयुष मंत्रालय के द्वारा उसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गाइडलाइन प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से हम जिले में गैर संचारी रोगों बीपी शुगर एवं कैंसर जैसी रोगों के रोकथाम में जागरूकता कर स्वास्थ्य क्रांति लाने में सफलता हासिल कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का व्यक्ति इस अभियान के संकल्प के साथ संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का यह थीम के साथ आयुर्वेद से जुडक़र अपनी व्यक्तिगत एवं जीवन शैली में बदलाव कर अपनी आयु को बढ़ाने में स्वस्थ एवं निरोगी रहने में सहायता प्रदान करेगा। आयुष मंत्रालय के इस अनोखे अभियान से पूरे भारत एवं जिला सूरजपुर में स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति लाकर लोगों को वैलनेस के प्रति जागरूक करने मैं सहयोग प्रदान करेगी सूरजपुर जिले में सभी शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक सभी नागरिकों का प्रकृति परीक्षण कराने हेतु जन जागरूकता एवं सहयोग करने की अपील किया गया।