बलरामपुर। डूमरखी के आगे बैरियर के पास अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारे जाने से बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलरामपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 मरियम पारा में रहने वाले फ ्रांसिस केरकेट्टा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 2 मरियमपारा में रहने वाले फ्रांसिस केरकेट्टा फादर के साथ दलधोवा गए थे जहां से वापस आ गए थे। परंतु मोबाइल छूट जाने का वापस मोबाइल लेने अपने बाइक से जा रहे थे इसी दौरान डुमरखी के आगे बेरियर के पास अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर छोटे लगी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों को दी गई। सूचना पर तत्काल मौके पर हाईवे पेट्रोलियम की टीम पहुंची। बताया जा रहा था कि मृतक फ्रांसिस ने बाईक चलाने के दौरन हेलमेट पहना हुआ था किेंतु टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हेलमेट भी फट गया एवं फ ्रांसिस के सिर पर गंभीर चोट लगी व उसकी मौके पर ही मौत हो गई।