बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत हो गई। राजेंद्र पंडो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां वो शराब पीकर सडक़ किनारे सो गया था, जिससे उसकी जान चली गई। बता दें पिछले 24 घंटे में कई जिलों में रात का पारा सामान्य से 4 डिग्री तक गिरा है। मैनपाट में घास और पत्तों पर ओस की बूंदें जमने लगी हैं। रायपुर में करीब 10 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पारा 11 डिग्री से नीचे पहुंचा है। बुधवार को माना में रात का तापमान 10 डिग्री रहा। रायपुर और दुर्ग में पिछले 2 दिनों में नाइट टेंपरेचर 5 से 7 डिग्री तक कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम साफ होने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। अगले 4 दिनों तक रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।