कोरबा। काफी समय से लंबित चल रहे सामान्य श्रेणी के प्रकरणों का निपटारा करने के लिए आज नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई। जिला और तहसील स्तर पर इस प्रकार की कोशिश की गई। बड़ी संख्या में मामलों का निराकरण यहां पर हुआ।
कोरबा के जिला न्यायालय परिसर के साथ-साथ कटघोरा, करतला , पौड़ी उपरोड़ा तहसील में लोक अदालत लगाई गई। इसमें ऐसे मामलों को रखा गया जिनमें समझौते की उम्मीद है और जो इसी श्रेणी के हैं। कुछ समय से पुलिस ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर रही थी और उन्हें लोक अदालत में रखा गया। बिजली कंपनी, बीमा, बैंक, स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए मामलों का वर्गीकरण लोक अदालत के लिए किया गया। अदालत में कई पीठ बनाई गई और वहां पर आवश्यक प्रक्रिया का संपादन करने के साथ इन मामलों को निराकृत किया गया। सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया। लोक अदालत में कुल कितनी संख्या में प्रकरणों का निपटारा किया गया, इसकी अधिकृत जानकारी शाम 6:00 बजे के बाद प्राप्त हो सकेगी। दावा किया जा रहा है कि काफी सहूलियत के साथ इस आयोजन में पार्टियों को लाया जाता है ताकि उनकी समस्याएं कम है और वह राहत महसूस कर सकें। बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से निराश्रित होने वाले किसी भी मामले को कभी भी, किसी भी अन्य अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती।