सक्ती। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डोलनारायण पटेल पिता जीवराखन लाल पटेल उम्र 64 वर्ष साकिन रेड़ा थाना डभरा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्वयं के पॅतृक भूमि 07 एकड़ जमीन को आरोपी शिवनंदन, खगेश्वर, घासीलाल, हेमप्रसाद लक्ष्मीनारायण पटेल तथा देवनारायण पटेल के द्वारा 1994- 95 में राजस्व कर्मचारियों के साथ आपसी षडयंत्र कर मिली भगत से बिना बिक्री एवं वैध नामांतरण से आदेश के उनके स्वत्व की भूमि को अपने नाम से राजस्व अभिलेखो पांचशाला खसरा भू-अभिलेख में चढ़ावाकर तथा नामांतरण पंजी में काट-छाट कर खसरा पांचशाला मे के पन्नों को बदलकर तथा खसरा नं. को बदलवाकर लोक दस्तावेजों में कुट रचना कर अपने नाम पर दर्ज कर लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 323/2021 धारा 420,467,468, 471, 120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री।अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता द्वारा गंभीर अपराधों में जल्द साक्ष्य संकलन कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने का कड़ी निर्देश प्राप्त होने पर राजस्व अभिलेखो नामांतरण पंजी, खसरा पांचशाला, बी-1 के अवलोकन से आरोपी की पुष्टि पाये जाने से आरोपी 01.घासीलाल पटेल पिता स्व. जीवनलाल पटेल उम्र 66 वर्ष, 02 हेमप्रसाद प्रसाद पटेल पिता स्व. जीवनलाल पटेल उम्र 62 वर्ष, 03. देवनारायण पटेल पिता रघुनंदन पटेल उम्र 46 वर्ष, 04. खगेश्वर पटेल पिता शिवनंदन पटेल उम्र 58 वर्ष साकिनान रेड़ा पारा बिजनी थाना डभरा को दिनांक 14.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।