पूर्वी दिल्ली, १७ दिसम्बर ।
राष्ट्रीय राजधानी में नशे को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस बड़े दावे करती है। उन दावों के बीच नंद नगरी थाना इलाके के एक पार्क में दिनदहाड़े खुलेआम लाइन लगवाकर स्मैक बेचने का मामला सामने आया है। एक स्थानीय निवासी ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा तो वह भी दंग रह गए। जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने वीडियो पर संज्ञान लेकर चार बीट अफसर को निलंबित कर दिया है। उनकी पहचान हेड कांस्टेबल दीपक व प्रदीप खोखर, कांस्टेबल शुभम त्यागी और मितेंद्र के रूप में हुई है। इसके साथ ही जांच के आदेश कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक चारों निलंबित रहेंगे।बीट में तैनात या अन्य पुलिसकर्मियों की इस मामले में संलिप्ता का पता किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। अक्टूबर में ही अभियान को मजबूती देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इस अभियान के बाद भी पुलिस नशा बेचने वालों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एक शख्स ने एक वीडियो अधिकारियों को भेजा था। यह वीडियो नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर के पास नंद नगरी सी-ब्लाक पार्क का होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में बताया कि पार्क में रोजाना स्मैक बेचा जाता है। सूत्रों ने बताया कि पार्क के अंदर नशेडियों की काफी भीड़ है, लोगों ने नशा खरीदने के लिए लाइन लगाई हुई है। उन लोगों को कोई रोकने वाला नहीं है। नशे की बिक्री से लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है। सवाल यह है कि जिस तरह से खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, उससे साफ है कि पुलिसकर्मी की सक्रियता क्षेत्र में नहीं है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है पुलिस की मिलीभगत से स्मैक बेची जा रही है।सी ब्लॉक पार्क से नंद नगरी थाना डेढ़ किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। थाने के पास ही स्मैक बेचने का मामला पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्मैक तस्करों की इतनी हिम्मत हो गई है कि जिस पार्क में लोग सैर करने के लिए आते हैं, उसी पार्क में लाइन लगाकर स्मैक बेची जा रही है।यहां नशा बिक्री आम है, पुलिस पर लगते रहे हैं आरोपजिस पार्क में यह नशा बिक रहा था, उसके पास के क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग मध्यम व मजदूर वर्ग के हैं। आरोप है ऐसा नहीं है पहली बार नंद नगरी थाना क्षेत्र में स्मैक बिक्री की वीडियो सामने आई है। नंद नगरी थाना क्षेत्र का इलाका नशे की बिक्री के लिए जाना जाता है। पुलिस पर आरोप लगते हैं कि वह नशा की बिक्री बंद नहीं करवा पाते हैं। इस क्षेत्र में कई महिलाएं भी नशा तस्करी में शामिल है। गृहमंत्री अमित शाह ने नशा तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं, उसके बाद भी पुलिस स्थिति सुधारने में विफल है।वर्ष 2018 में स्पेशल स्टाफ की टीम ने नंद नगरी के बी और सी ब्लॉक में अवैध शराब पकडऩे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
उस वक्त के जिला पुलिस उपायुक्त ने वहां की बीट में तैनात छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था।