कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमार चौक पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किए द्य यह विरोध प्रदर्शन संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में दिए गए उनके बयान के खिलाफ किया गया,जिसमें डॉ.भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। कांग्रेस नेताओं ने इसे संविधान और लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ.अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं,बल्कि करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत और अधिकारों के संरक्षक थे। ऐसे में उनके प्रति किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनको माफी मांगनी चाहिए। पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अम्बिका सिंह देव,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रप्रकाश राजवाड़े,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह,बिहारी राजवाड़े,विकास श्रीवास्तव,धीरज सिंह, हीरालाल साहू, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी , रामसाय सोरी, अंकित गुप्ता, शशि मांझी,फरोग सिद्दिकी, वसीम खान,गणेश जायसवाल, लालदास महंत, राहुल सोनमन अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।