कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएन साहू के मुख्य आतिथ्य, प्रभारी प्राचार्य पीके पाल के मार्गदर्शन, प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा, प्रभारी शिक्षक गुड्डी खूंटे की अगुवाई में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया। प्रतिभागी विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम बबीता 12वीं, द्वितीय नीतू 12वीं, तृतीय चंद्र प्रकाश दशमी, चतुर्थ प्रकाश दशमी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा 12वीं, द्वितीय रंजीता 11वीं, तृतीय श्रेया 11वीं, चतुर्थ चांदनी दशवीं कक्षा रहीं। जिन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना लाफा की ओर से पेंसिल किट, कलर पेंसिल, कॉपी एवं मुख्य अतिथि के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को नगद एक – एक सौ कुल एक हजार के पुरस्कार से उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शासन की इच्छा व मंशा अनुरूप छात्र हित में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में नि:शुल्क गणवेश, पुस्तक, सरस्वती साइकिल योजना, छात्रवृत्ति, प्रयास विद्यालय में पढ़ाई, कोचिंग, नीट, जेईईई आदि का जिक्र कर, छात्र छात्राओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया।