जांजगीर। जिला अधिवक्ता संघ जांजगीर में पहली बार हो रहा वार्षिक खेल कूद का आयोजन इस वर्ष नवीन निवार्चित अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज आज शुभारंभ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय केशरवानी एवं सचिव योगेश गोपाल, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष दीपक राठौर, सह सचिव इंद्रजीत राठौर, कार्यकारणी सदस्य चेतन कौशल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस खेल आयोजन में कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, व कुर्सी दौड़ को शामिल किया गया है यह प्रतियोगिता 26 से 28दिसंबर तक जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कक्ष एवं तुलसी बैडमिंटन हाल में आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है इस प्रतियोगिता को सभी संघ के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है आज हुए विभिन्न आयोजन में प्रतिभागी अधिवक्ताओं के साथ सभी दयाराम राठौर, जी के गुजराल, रेवती रमण तिवारी लिलेश्वर रत्नाकर, विकाश अग्रवाल, राजेश पांडेय, आनंद राठौर, सनत पटेल, परमेश्वर, सूरज गोस्वामी खिलेश साहू, सन्तोष साहू, मनोज मिश्रा, विद्या राठौर, शकुंतला डहरिया, नारायण राठौर, विनीत राठौर, रामखिलावन सहित जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।