![Untitled-8](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/Untitled-8-338.jpg)
साऊथ कोरिया, 2९ दिसंम्बर ।
साउथ कोरिया में रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ विमान मुआन। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हासदा हो गया। लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ते हुए 179 पहुंच गई है, जबकि विमान में कुल 181 यात्री रवार थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरू में 95 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या लगातार बढ़ती गई। राहत तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान ठीक से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया। वहीं स्थानीय मीडिया में पक्षी टकराने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुआ। तत्काल इमरजेंसी सेवाओं को लगाया गया, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि अधिकांश यात्रियों को नहीं बचाया जा सका। एक तरफ साउथ कोरिया भारी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है और दूसरी तरफ यह विमान हादसा सामने आया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने शुक्रवार को ही नेतृत्व संभाला है। चोई सुंग-मोक ने बताया कि सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मुआन दक्षिण जिओला प्रांत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्र है। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है। योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारणों का पता लगने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।
दुर्घटना होते ही उठने लगा काले धुएं का गुबार…..
दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। यह भी माना जा रहा है कि संभवत: दुर्घटना पक्षियों के टकराने की वजह से हुई, जिस कारण से लैंडिंग के वक्त गियर में तकनीकी खराबी आ गई। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि हादसे के बाद लगी आग लगभग बुझा दी गई है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। जिन दो लोगों को विमान से जीवित निकाल लिया गया, उनमें एक यात्री और एक चालक दल का मेंबर है।
इमरजेंसी बैठक का ऐलान…..
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने हरसंभव बचाव प्रयासों का आदेश दिया। उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने चाहिए। उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने भी इस घटना पर एक आपात बैठक बुलाई। वहीं माना जाता है कि दुर्घटना पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।