
नईदिल्ली, 0७ जनवरी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी पारा चढऩे लगा है। एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है। आप ने दावा किया है कि सीएम आतिशी समेत कई अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही है। और आने वाले दिनो में मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी होने वाली है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हम बहुत ईमानदार पार्टी हैं…वे (भाजपा) हमेशा चुनाव से पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करते हैं और हमें जानकारी है कि वे दिल्ली की सीएम आतिशी को भी गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी होने वाली है और अन्य आप नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। भाजपा घबरा गई है और उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है।
इससे पहले सोमवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारेगी।