कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में जहां पर आम नागरिक व्यस्त है तो वही शिक्षण संस्थानों के आसपास की जमीन चाहे वह प्राइमरी स्कूल हो मिडिल स्कूल हो पॉलिटेक्निक कॉलेज हो कहीं की जमीन अछूता नहीं रहा है जहां पर अवैध कब्जा ना किया गया हो विशेष कर बैकुंठपुर से महलपारा मार्ग में सलका, सलवा सुरमी, मनसुख ऐसा कोई भी जगह नहीं है जहां पर लोग अवैध कब्जा न किए हो। इन अवैध कब्जे के कारण जहां स्कूलों में छात्र-छात्राओं का आना-जाना दुभर हो गया है। वही कोरिया जिले का राजस्व विभाग चाहे वह राजस्व निरीक्षक हो या फिर क्षेत्र में कार्यरत पटवारी किसी ने भी इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ शासन प्रशासन को कोई भी जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा तो वही इन अवैध कब्जाधारियों के द्वारा अवैध जमीन कब्जा कर शासन प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वैसे भी कोरिया जिले में राजस्व विभाग कोई विशेष पहल नहीं कर पा रहा है राजस्व विभाग में कार्यरत राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीयो के द्वारा सीमांकन नक्शा खसरा चौहद्दी बनाना तक ही सीमित होकर रह गया है और सूत्रों की माने तो इनके द्वारा सरकारी जमीन को भी फर्जी नक्शा बनाकर बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिला प्रशासन कोरिया को चाहिए कि इन क्षेत्रों में हो रहे अवैध कब्जे विशेष कर शिक्षण संस्थान के आसपास हो रहे अवैध कब्जे की जानकारी मांगनी चाहिए और ठोस कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है जिससे अवैध कब्जी धारी के हौसले बुलंद हैं। इन अवैध कब्जे धारी के कारण स्कूलों में छात्र छात्राओं का आना-जाना दोर हो गया है। इस संबंध में राजस्व विभाग में पदस्थ एक राजस्व निरीक्षक ने पूछे जाने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर यह बताया कि आम नागरिकों को एवं पंचायत की जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में शिकायत करनी चाहिए अगर शिकायत किए होते तो राजस्व विभाग निश्चित कार्यवाही करता राजस्व निरीक्षक के द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों के पास समय का अभाव रहता है और हम लोग यह छोटा-मोटा काम नहीं करते हैं। तो वहीं पर राजस्व विभाग के एक पटवारी ने यह भी बताया कि स्कूल की जमीन एवं सरकारी जमीन कब्जा करने की आवाज में मोटी रकम दी जाती है जिसके कारण राजस्व विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पता है। इसी प्रकार एक पटवारी और जो शासकीय जमीन का फर्जी पट्टा बनाकर जमीन मालिक को बेचने पर मजबूर कर दिया और अपने परिवार के नाम पर भी कुछ जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई। कोरिया जिले में राजस्व विभाग की विशेष कर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी जो अपने हल्का क्षेत्र में कभी नहीं रहते हैं उनका जांच कर तथा हल्का क्षेत्र में अवैध कब्जा को लेकर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाला समय जहां सिर्फ अवैध कब्जाधारी ही नजर आएंगे। इस संबंध में तहसीलदार बैकुंठपुर से उनका पक्ष रखने के लिए उनसे संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका जिससे तहसीलदार बैकुंठपुर का पक्ष नहीं रखा जा सका।