जांजगीर। नगर के पुरानी बस्ती सडक़ पारा मोहल्ला में कलश यात्रा के साथ रविवार 2 फरवरी को संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ। पुरानी बस्ती में 9 फरवरी तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। इसके बाद वेदी पू्जन कर कथा प्रारंभ हुआ। कथा वाचक प्रणव महराज 9 फरवरी तक कथा वाचन करेंगें। इस दौरान 2 फरवरी को वेदी पूजन, प्रतिष्ठा महात्म कथा का आरंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन का समापन 9 फरवरी को हवन यज्ञ, सहस्त्रधारा स्नान और प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए नगरवासी और मोहल्ले के लोग जुटे हुए हैं।