चरचा कालरी। एसईसीएल चर्चा वेस्ट खदान के स्टोर व अन्य जगहों पर हो रही लगातार चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की .दिनांक 2 जनवरी 2025 को प्रार्थी प्रहलाद पिता स्व. ललन प्रसाद प्रधान सुरक्षा प्रहरी आर.ओ. चरचा का थाना उपस्थित आकर वेस्ट खदान के स्टोर रूम से केबल (तांबा तार) चोरी के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह दिनांक01.02.2025 के रात्रि 10 से सुबह 06 बजे तक वेस्ट खदान के स्टोर रूम में इसकी ड्यूटी थी रात्रि में घुटरी दफाई चरचा का सुदेश उर्फ सुमन पनिका, विजय बसोर और विशाल पनिका तीने हाथ में तलवार, टांगी, और डण्डा रखकर आए और प्रार्थी को मारने की धमकी देकर जबरन, स्टोर रूम के अन्दर जाकर अन्दर रखे तांबा तार को चोरी कर ले गए है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चरचा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 331(6), 305(ड्ड), 3(5) क्चहृस् कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 01. सुदेश उर्फ सुमन पिता बेचूलाल उम्र 28 वर्ष , 02. विजय पिता बडेराघव उम्र 30 वर्ष 03. विशाल पिता अरविंद उम्र 20 वर्ष तीनो निवासी घुटरी दफाई चरचा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर उनके मेमोरेंडम के आधार पर चोरी के समान को खरीदने वाले कबाड़ी पुनीत ताम्रकार पिता लल्लू साव ताम्रकार उम्र 30 वर्ष निवाशी बैकुण्ठपुर को हिरासत में लेकर चोरी का समान तांबा तार कीमत 50000 एवं नगदी रकम 1300रुपये तथा घटना में प्रयुक्त हथियार तलवार, टांगी और डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी सुदेश उर्फ सुमन थाना चरचा का निगरानी बदमाश है, इसके अलावा आरोपी विजय बसोर, विशाल तथा पुनीत ताम्रकार आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध थाना चरचा एवं बैकुण्ठपुर में कई अपराध पंजीबद्ध है।
चोरी को आरोपियों को पकडऩे में प्रमोद पांडे थाना प्रभारी चर्चा, अनिल सोनवानी उपनिरीक्षक, सत्येंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक, राजेश लकड़ा आरक्षक ,अजीत रजवाड़े ,विजय सिंह, साकेत मरकाम, प्रभु राजवाड़े ,सतीश सिंह , जुपेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से सक्रिय रहे।