प्रबंधन से मांग की केएसएस ने
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में कोयला कामगारों को दिया जाना वाला गमबूट स्तरहीन है। इस मामले को केएसएस के द्वारा आईआर बैठक में उठाया गया था। लेकिन अब इस मामले को मुख्यालय में रखने की बात कही जा रही है।
इसी महीने केएसएस की आईआर बैठक मुख्यालय में होगी। जिसमें कुसमुंडा परियोजना के समार सिंह, सॉजी जॉन शामिल होंगे। इनका कहना है कि कोयला खदान में उतरने वाले कामगारों को मजबूत गमबूट की आवश्यकता है। इसके अलावा आवास के मामले को भी रखा जाएगा। कुसमुंडा क्षेत्र में आरपीएफ के जवान कार्यरत नहीं हैं इसके बाद भी उनको यहां आवास मिला हुआ है। जिन स्थानों पर वे कार्यरत हैं उन क्षेत्रों में आरपीएफ के जवानों को आवास दिया जाए। कुसमुंडा में बाहर से स्थानांतरण होकर कोयला कामगार आ रहे हैं। कम आवास होने के कारण परेशानी होती है। अभी तक नए आवास बनाने का काम भी शुरू नहीं किया गया है।