![07_02_2025-moradabad_23880040](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/07_02_2025-moradabad_23880040.webp)
मुरादाबाद। विभागों में रिश्वतखोरी का चल रहा खेल का एक फिर पर्दाफाश हुआ है। मेडिकल का लाइसेंस देने के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस लेते बरेली की विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद के सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से घूस में लिए गए 15 हजार रुपये में भी बरामद किए। टीम सहायक आयुक्त को बरेली ले गई। जहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शुक्रवार को उन्हें एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में पेश किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
बहजोई निवासी सनी कश्यप ने पांच दिसंबर 2024 को पोर्टल पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया। आवेदन सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर के पास पहुंचा।