
जांजगीर-चांपा। मॉडल रेलवे स्टेशन जांजगीर नैला – में आज भी कई सुपरफास्ट ट्रेनों का – स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में बड़ी ट्रेन पकडऩे रेल यात्रियों को बिलासपुर एवं चांपा का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अधिक पैसे देने के साथ-साथ समय भी लगता है। जांजगीर मेल रेलवे स्टेशन कीपहचान मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में की जाती है लेकिन आज भी कई प्रमुख सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज मॉडल स्टेशन में शुरू तक नहीं हो सका है। मुंबई हावड़ा मेल, हावड़ा पुणे, पुरी वलसाड, दुर्ग राजेंद्र नगर, पुरी बीकानेर, भुवनेश्वर मुंबई सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का यहां स्टापेज नहीं है। इस को लेकर रेल संघर्ष समिति के द्वारा लगातार मांग भी किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी समस्या तस की तस बनी हुई है। जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में रेल यात्री बिलासपुर मुंबई दिल्ली कोलकाता नागपुर भोपाल विशाखापट्टनम बेंगलुरु चेन्नई अमृतसर समेत अन्य शहरों में कामकाज एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आना जाना करते हैं। ऐसे में इन रेल यात्रियों को बड़ी गाड़ी पकडऩे काफी मशक्कत करनी पड़ती है।