
डभरा। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भारी लापरवाही देखने को मिल रहा है जहां एक विजयी पंच प्रत्याशी को हारा घोषित कर दिया गया और हारे हुए प्रत्याशी को पंच घोषित कर दिया गया।
विदित हो कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में भारी लापरवाही सामने आई है। मामला जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लतियाडीह का है, जहां के वार्ड क्रमांक 07 से जगेसर प्रसाद खूंटे और झाडूराम बंजारे दोनों प्रत्याशी पंच का चुनाव लड़ रहे थे। मतगणना के बाद मतों की गिनती की गयी, जहां टोटल 67 मत डाले गए थे, जिसमें जगेसर प्रसाद खुंटे को 42 मत प्राप्त हुए और दूसरे प्रत्याशी झाडुराम बंजारे को 25 मत प्राप्त हुआ था। इस तरह से जगेसर प्रसाद खूंटे 17 मतो से विजयी हो गया और पीठासीन अधिकारी ने गणना पत्रक प्रत्याशियों को दे भी दिया, लेकिन चुनाव के एक सप्ताह बाद जब प्रमाण पत्र देने की बारी आई तो उसमें हारे हुए प्रत्याशी झाडूराम बंजारे को विजेता घोषित कर दिया गया और विजयी प्रत्याशी जगेसर प्रसाद खूंटे को हारा हुआ प्रत्याशी घोषित कर दिया गया और बाकायदा पंच प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश भी जारी कर दिया गया और जब प्रमाण पत्र तामील किये जाने के समय यह खुलासा हुआ इस तरह से निर्वाचन कार्य में भारी गड़बड़ी किया गया है जो कि यह दर्शाता है कि निर्वाचन पदाधिकारी कितना गैरजिम्मेदाराना कार्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ जब इस बात की जानकारी विजयी प्रत्याशी को हुआ तो उसके होश फाख्ता हो गए अब वह अधिकारियों और कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन शनिवार छुट्टी होने के कारण उसे सही जवाब नहीं मिल रहा है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी तहसील डभरा के तहसीलदार संजय मिंज ने कहा कि जानकारी मिली है। अभी प्रमाण पत्र तामील करने के लिए रोक लगा दिया गया है। वहीं इस संबंध में निर्वाचन के नोडल अधिकारी डभरा के अनुविभागीय अधिकारी (रा) बालेश्वर राम ने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर से सम्पर्क करने को कहा गया।





















